आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ महिला की मौत, नाबालिग बालिका गम्भीर रूप से घायल

आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ महिला की मौत, नाबालिग बालिका गम्भीर रूप से घायल
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
अमौली/ फतेहपुर
मंगलवार सुबह चाँदपुर थाना क्षेत्र के परसेढा गाँव मे जानवर चराने गई लगभग 45 वर्षीय महिला की बिजली गिरने से अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
जबकी उसकी पड़ोसन लगभग 12 वर्षीय बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के परसेढा गाँव निवासी राजेश की लगभग 45 वर्षीय पत्नी सुदामा मंगलवार शाम अपने पड़ोसी नरेन्द्र की लगभग 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ रोज की तरह जंगल मे जानवर चराने गई थी। तभी शाम करीब चार बजे अचानक भीषण गरज के साथ बारिश होने लगी। जिसके चलते दोनो अपने अपने जानवर लेकर घर लौटने लगी। इसी दौरान रास्ते मे आकाशीय बिजली गिरने से दोनों गम्भीर रूप से झुलस गईं।
जिन्हें परिजनों ने आनन फानन इलाज के लिये नजदीक के कस्बे स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया। जहाँ इलाज के दौरान महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया।
आकस्मिक घटित घटना से मृतका के स्वजनों में कोहराम मच गया।
Comments