आकाशीय बिजली गिरी एक की मौत दो झुलसे

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 16 जून 2020
रिपोर्टर-राहुल यादव पिपरी
आकाशीय बिजली गिरी एक की मौत दो झुलसे
कौशाम्बी तेज आवाज के साथ आकाश से अचानक बिजली गिर जाने से खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गई है और इस हादसे में दो लोग झुलस गए हैं जिससे वह दोनों बेहोश हो गए हैं घटना मंगलवार दोपहर के आसपास की है
घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बंधवा रजबर गांव निवासी मतेंद्र कुमार पुत्र राम सुमेर लोधी खेत की ओर गए थे इसी बीच आकाश से तेज आवाज के साथ बिजलीं कड़की और पानी बरसने लगा वह पानी से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए इसी बीच तेज आवाज के साथ अकाशीय बिजली चमकी और धरती पर गिरी जिससे मतेंद्र सिंह गंभीर रूप से झुलस गए गंभीर हालत में मतेंद्र सिंह को इलाज के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के पूर्व ही उनकी मौत हो गई है जिसकी पुष्टि चिकित्सको ने की है
आकाशीय बिजली गिरने से इसी गांव के झल्लू पुत्र नन्हा तथा सर्वेश पुत्र सीताराम भी झुलस गए हैं इस हादसे में झुलसे दोनों अन्य किसानों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है जहाँ दोनों का इलाज चल रहा है।
Comments