आज बहरिया ब्लॉक के दादुपुर गांव में साइकिल रैली

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - निर्मल पटेल तहसील प्रभारी सोरांव
आज बहरिया ब्लॉक के दादुपुर गांव में साइकिल रैली
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.अखिलेश यादव जी के अव्हान पर मा.मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के निर्देश पर युवा नेता शान यदुवंशी की अध्यक्षता में साइकिल रैली निकाली गयी जिसे साइकिल रैली के माध्यम से *बाइस में बाइसकिल* स्लोगन के आवाहन पत्र को यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव चौराहों पर जाकर वितरित करते हुए समाजवादी नीतियों सिद्धांतो को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। गुफरान मलिक ने कहा की भाजपा सरकार किसान विरोधी हैं आज का किसान, ग़रीब तबका तथा हर वर्ग के लोग परेशान हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप शामिल श्याम सिंह यादव, सावेश यादव,आशीष मालिक,कमलेश मिश्रा बब्लू पासी ,नीरज कहली, शिवम यादव, सुरज, करन बिंद,डॉ सोनू सिंह, आदि समाजवादी साथी मौजूद रहे।
Comments