जिला में संयुक्त रूप से चौथा स्थान पाने वाली चंचल कश्यप, आईएएस बनना चाहती है

PRAKASH PRABHAW NEWS
नोएडा
REPORT - VIKRAM PANDEY
जिला में संयुक्त रूप से चौथा स्थान पाने वाली चंचल कश्यप, आईएएस बनना चाहती है, जिससे पिता फेरी लगा कर राम लड्डू बेचना न पड़े
अभावो के बीच अपने जज्बे और लगन यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में छात्रा चंचल कश्यप ने 87॰83 अंक हासिल किए हैं चंचल को जिला स्तर पर संयुक्त रूप से चौथा और बालिका वर्ग में तीसरा स्थान मिला है।
नोएडा के सैक्टर 65 स्थित चोटपुर कॉलोनी में रहने वाली चंचल कश्यप के माता और पिता दोनों पढ़े-लिखे नहीं है, माँ गृहणी है और और पिता फेरी लगा कर राम लड्डू बेचते है। इसके बावजूद भी पढ़ाई का क्या महत्व है, वे समझते यही वजह है, कि उन्होंने कड़ी मेहनत कर चंचल को पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। चंचल कहती हैं कि उन्हें पढ़ाई करना अच्छा लगता है और वह भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। वह कहती है उनकी इस सफलता में उसके मम्मी और पापा की मेहनत और स्कूल के टीचरो का मार्गदर्शन शामिल है। कि जब उसके पिता सिर पर टोकरी रखकर राम लड्डू बेचने के लिए घर-घर घूमते हैं तो बहुत दुख होता है ऐसे में वह आईएएस अधिकारी बन अपने पिता का नाम रोशन करना चाहती हैं।
बेटी चंचल की सफलता पर माता-पिता दोनों खुश हैं, उनका कहना है कि उनकी मेहनत सफल हो गई। पिता दौलतराम उर्फ दौली बताते हैं कि वह फ़ेरी लगा कर राम लड्डू बेचते है। रोजाना 200 से 300 रुपए कमाते हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई कराना बहुत ही कठिन कार्य है, लेकिन ने बेटी की हाईस्कूल परीक्षा में आए अच्छे नंबरो को देखते उनका सीना गर्व से भर गया, उनका कहना है की वे अपनी बेटी की पढ़ाई को रुकने नहीं देंगे और पढ़ाई की रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को अपनी मेहनत से दूर करेंगे।
Comments