आई जी ने किया कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण

आई जी ने किया कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण

आई जी ने किया कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण

पी पी एन न्यूज

रिपोर्ट , कमलेन्द्र सिंह

खागा/ फतेहपुर 

शनिवार को देर शाम आई जी (प्रयागराज) जोन  कवीन्द्र प्रताप सिंह ने गुड पुलिसिंग की सत्यता को परखने के लिये एस पी प्रशांतवर्मा ए एस पी राजेश कुमार व थरियांव सी ओ रामप्रकाश की संयुक्त टीम के साथ शोसल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कोतवाली का निरीक्षण किया।

जिसमें आई जी श्री सिंह ने कोतवाली परिसर की साफ सफाई  मालखाना बैरिक शस्त्रागार व कारागार के साथ साथ थाने के सभी दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता को भी परखा। आइजी ने समस्त मातहतों को निर्देशित किया कि फरियादियों के साथ मित्रवत और अपराधियों के साथ अपराधियो जैसा ब्यवहार करें।

उन्होंने कोतवाली प्रभारी को निर्देशित किया कि लम्बित विवेचनाओं को शीघ्र पूरा करवा लें। चोरी लूट, राहजनी की घटनाओं का शीघ्रता से खुलासा करें।  जिससे फरियादियों को शीघ्र न्याय दिलाया जा सके। महिला व जमीन सम्बन्धित मामलों को  थाना स्तर पर ही सुलझाने के लिये निर्देशित किया।

इस दौरान आई जी ने नगर के सभी कंटेन्मेंट जोनों का भी निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों को लाकडाउन के सख्ती के साथ अनुपालन कराये जाने के लिये निर्देशित किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों में कार्यवाही के भय से अफरा तफरी का माहौल ब्याप्त रहा। हलांकि निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की कोई खामी नजर नहीं आई।

इस अवसर पर आई जी कवीन्द्र प्रताप सिंह व एस पी प्रशांतवर्मा ए एस पी राजेश  के अलावा सी ओ थरियांव राम प्रकाश यादव सी ओ खागा अंशुमान मिश्रा कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह के अलावा सभी थानों के थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *