शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पूरी दुकान हुई खाक
प्रतापगढ़
06.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शार्ट सर्किट से लगी आग,पूरी दुकान हुई खाक
कुमकुम कलेक्शन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग लगभग 50लाख का सामना जलकर हुआ ख़ाक।बीती रात प्रतापगढ जनपद के अंतू थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्टेशन रोड स्थित कुमकुम कलेक्शन मे शॉर्ट सर्किट से लगी आग जिसमे 50लाख रुपये का सामना जल कर हुआ ख़ाक।आग की लपट इतनी तेज थी कि तीन मंजिला पर पहुंच गयी दुकान से लेकर गृहस्ती का भी सामान जलकर हुआ खाक । कुमकुम कलेक्शन के मालिक हैं हरकेश मौर्या।सूचना मिलते ही अंतू थाना अध्यक्ष अर्जुन सिंह यादव अपने सिपाहियों के साथ मैके पर पहुंच कर फायर बिग्रेड को बुलाएं आग की लपट इतना तेज थी कि फायर बिग्रेड को बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Comments