शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी आग, ग्रामीणों की सक्रियता से भारी नुकसान होने से बचा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 April, 2022 23:28
- 560

प्रतापगढ
06.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी आग, ग्रामीणों के सक्रियता से भारी नुकसान होने से बचा
प्रतापगढ। प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोर्रही के गुलाल पाण्डेय के पुरवा मे विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से लगी भीषण आग।भीषण आग 11000 वोल्ट हाइटेंसन तार की वजह से उक्त ग्राम निवासी नरेन्द्र प्रसाद पांडेय पुत्र मनीराम पांडेय के गेंहू की दस बिस्वा की खड़ी फसल जल कर राख हो गयी।आग की सूचना सड़क से जारहे समाजसेवी यस बिहारी के प्रयास से आज भारी नुकसान होने से बच गया, यस बिहारो ने सभी को शोर मचाकर बुलाया, मौके पर् पहुंचे ग्रामीणों व कोर्रही के राजू मिश्रा, अजय पाण्डेय जाविर पठान खान भाई, यस विहारी करन कुमार पासी, एवं गांव के समस्त ग्रामीणो,महिलाओ व बच्चो की कडी मेहनत से पोखरे के पानी से आग पर काबू पाया जा सका, प्रभारी निरीक्षक बाघराय अखिलेश कुमार को सूचना के बाद फायर विभाग को सूचना दिया दमकल के आने के पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया था। ग्रामीणों के अथक मेहनत की बदौलत आस पास के किसानों की फसलों के भारी नुकसान होने से बच गयी।
Comments