पराली के आग से लाखों रुपये का गन्ना जलकर राख
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 November, 2020 13:18
- 712

प्रतापगढ
10.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पराली की आग से लाखों रुपये का गन्ना जलकर राख
प्रतापगढ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के हरिरहरपुर कैलहा(पांती)गाँव का जहाँ जहीर पुत्र अली असगर ने अपने खेत में पराली जलाई जिसकी आग से बगल स्थित खेत में अमीर पुत्र दाऊद ने गन्ना लगा रख्खा है देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि अमीर का लाखों रुपए का गन्ना जलकर राख हो गया पराली जलाने वाले ने आनन-फानन में ट्रैक्टर बुलाकर खेत की जुताई कर दी। उधर इतना नुकसान होने के बाद भी गन्ना किसान दहशत के मारे कहीं शिकायत ना कर सका परंतु इससे जेठवारा पुलिस की निष्क्रियता सामने आई डीएम व एसपी के आदेश के बाद भी पुलिस की निगाह क्षेत्र में हो रहे ऐसी घटनाओं पर क्यों नहीं पड रही है।
Comments