आंगनबाड़ी यूनियन की बैठक हुई संपन्न

आंगनबाड़ी यूनियन की बैठक हुई संपन्न

आंगनबाड़ी यूनियन की बैठक हुई संपन्न


शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह -  बाल विकास   परियोजना  निगोही की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की   समस्याओं को  लेकर  आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का एक वैठक निगोही ब्लॉक  परिसर में ब्लॉक अध्यक्ष  मनोरमा सिंह चौहान की अध्यक्षता में  संपन्न हुई 

जिसमें कार्यकत्रियों ने सुपरवाइजर/ प्रभारी सीडीपीओ श्रीमती रंजना शर्मा पर  आर्थिक उत्पीड़न तथा  विभाग द्वारा  विना मोवाइल उपलब्ध  कराये जबरिया निजी मोवाइल  पर ऐप डाउनलोड करने व फीडिंग करने का दबाव का तथा फीडिंग न करने की दशा में सेवाएं समाप्त करने व मान्यदेय रोके जाने  की धमकी दिये जाने से उत्पन्न स्थिति व  समस्याओं के निराकरण पर विचार विमर्श हुआ! 

बैठक  में यूनियन के जिला प्रभारी विश्वमोहन भारद्वाज ने कहा  कि   परियोजना में समूह द्वारा अधिकारियों की सह पर कार्यकत्रियों को वितरण हेतु  खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध न करा कर स्वयं मनमाने ढंग से वितरित करने से हो धांधली के कारण लाभार्थी  सामग्री से बचिंत रह रहे है, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों  का कोई दोष न होने  बाबजूद कार्यकत्रिया को गांव में जलालत उठानी पड रही है जो सुपरवाइजर एवं स्वयं दाता समूह द्वारा अवैधानिक ढंग से शासनादेश की अनदेखी करते हुए स्वयं सहायता समूह से वितरण  कराये  जाने का परिणाम है  जिसकी घोर निंदा की जाती है तथा सब की राय से उच्च स्तरीय जांच की मांग की ! 

बैठक में यूनियन के वरिष्ठ जिला कानूनी सलाहकार संजय मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि लाभार्थियों के लिए जो भी खाधन्यान सामग्री आती है वह नियमानुसार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्वयं सहायता उपलब्ध कराये जिससे आंगनबाड़ी कार्यकत्री लाभार्थियों को वितरण के साथ अपना रिकार्ड भी मेनटन कर सके !

 उन्होंने यह भी कहा कि अगर विभाग/स्वयं सहायता समूह द्वारा  वितरण हेतु सामग्री कार्यकत्रियों को नहीं दी  जाती है तो कार्यकत्रिया जानकारी के अभाव में तब तक रिकार्ड तैयार न करे जब तक उन्हें उनकी उपस्थिति में लाभार्थियों को सामग्री नहीं मिल जाती! बैठक में जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को फोन दिये विना विभाग के अधिकारियों ऐप डाउनलोड करने व फीडिंग का दबाव वनाने  के कारण उत्पन्न स्थिति  पर वोलते  ब्लॉक अध्यक्ष_मनोरमा सिंह चौहान ने कहा कि जनपद शाहजहांपुर में किसी भी कार्यकत्री को विभाग द्वारा मोबाइल फोन उपलब्ध नहीं कराए गए उसके बाबजूद कार्यकत्रियों के निजी मोवाइल फोन पोषण ट्रैकर ऐप  को डाउनलोड कराकर जबरन सुपरवाइजरो द्वारा लाभार्थियों की जो फीडिंग कराई जा रही है जो अवैधानिक है उस पर सभी कार्यकत्रियों में गहरा रोष है । 

     बैठक में कुछ माह पूर्व परियोजना में अधिकारियों व कार्यकत्रियों के वीच तालमेल व कार्य में सहयोग के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में  से ही वनायी गयी  संगिनियो न कहा कि जब से हम लोगो को यह दायित्व सौपा है तब से हम  लोगों पर काम बोझ बहुत बढ  गया है जिस कारण हमारे अपने काम प्रभावित होते है  उसके बाबजूद विना लोभ लालच के निस्वार्थ भाव  से हमारे द्वारा अपना दायित्व निभाने के बाबजूद हमे ऩ अधिकारियों से कोई सम्मान मिल रहा है और न ही अपनो में   बैठक में  उपस्थित अधिकांश कार्यकत्री  संगिनी पद छोडने के मूंड  में दिखी!

बैठक में  मनोरमा देवी  बलजिन्दर कौर मीरा मिश्रा अर्चना त्रिवेदी  संगीता सक्सेना मधुवाला  मूर्ति देवी जनता वेगम अनीता देवी सुषमा  देवी  निशा देवी रीना देवी सहित बडी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया उपस्थित हुई |

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *