आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना पिपरी में पीस कमेटी की हुई बैठक
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 28 October, 2020 20:17
- 1859

प्रकाश प्रभाव न्यूज
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना पिपरी में पीस कमेटी की हुई बैठक
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना परिसर में बुधवार को आगामी आने वाले त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी ने शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए लोगों से अपील किया कि वह किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकालेंगे, ना ही किसी भी प्रकार की संप्रदायिकता को बढ़ावा देंगे, जो भी त्यौहार आते हैं उन्हें शांतिपूर्ण ढंग से बिना भीड़ लगाए ही मनाने की कोशिश करें, भीड़ इकट्ठा नहीं करे, उचित दूरी बनाकर मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, साथ ही सख्त हिदायत भी दिया कि अगर कोई शासनादेशों के विरुद्ध कार्य करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी, इस दौरान थाना पिपरी के थाना प्रभारी विजय कुमार राय, थाना उपनिरीक्षक कल्बे अब्बास खान, आनंद सिंह, चौकी इंचार्ज रश्मि अग्निहोत्री, चौकी इंचार्ज रावतपुर, अभय राज चौकी इंचार्ज लोधाउर समेत थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान और सम्भ्रांत लोग उपस्थिति रहे ।
Comments