अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस मुठभेड़ में 03 अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस मुठभेड़ में 03  अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़

29. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

अवैध असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़, पुलिस मुठभेड़ में 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

-----------------------------

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 29.08.2020 को जनपद के थाना अन्तू पुलिस को अवैध असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुये 03 असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में निर्मित/अर्ध निर्मित असलहा व असलहा बनाने का उपकरण बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।गिरफ्तार अभियुक्त--01. सोनू पाल पुत्र उमाशंकर नि0 मटियारी दादूपूरन सिंह थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़। 02. राजू उर्फ मोइन पुत्र याकूब नि0 जलेशरगंज थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़। 03. मुस्कान पुत्र राजू उर्फ मोईन नि0 जलेशरगंज थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।फरार अभियुक्त -01. उमाशंकर उर्फ भाऊ पुत्र बाबूलाल नि0 मटियारी दादूपूरन सिंह थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ बरामद सामान --01. 10 अदद तमन्चा 315 बोर।02. 03 अदद तमन्चा 12 बोर।03. 01 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर। 04. 01 अदद आक्सीजन व एसिटिलीन सिलेण्डर। 05. शस्त्र बनाने के उपकरण कार्बेट टंकी, 01 अदद ग्रिल मशीन, 01 अदद कटर, 03 अदद छेनी, 03 अदद हथौडी, 08 अदद रेती, 02 अदद आरी ब्लेड, 03 अदद रिन्च, 01 अदद पाना, 13 अदद साइकिल की तीली, 23 अदद लोहे की कटी हुई पत्तियां, 01 अदद सम्सी, 02 अदद प्लास, 03 अदद पेचकस, 02 अदद लाॅकर, 01 अदद इंचीटेप, 05 अदद सरिया, 02 अदद आरी व 01 अदद रेगमाल कागज। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ अनुराग आर्य के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पाण्डये के निकट पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 28.08.2020 को प्रभारी निरीक्षक अन्तू मनोज कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र अन्तू के मटियारी दादूपूरन सिंह स्थित एक मकान में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री पर दबिश दी गई तो पुलिस टीम को देखकर वहां मौजूद असलहा तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया गया, इस पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर अवैध असलहा बनाने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि 01 अन्य अभियुक्त भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उपरोक्त बरामदगी की गई। गिरफ्तार अभियुक्त राजू उर्फ मोइन ने पूछताछ में बताया कि जो मौके से फरार हो गया हैं वो मेरा साथी उमाशंकर उर्फ भाऊ पुत्र बाबूलाल नि0 मटियारी दादूपूरन सिंह थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ हैं। मै और मेरे साथियों का एक गिरोह है, जो अवैध असलहों का निर्माण करके बेंचने का काम करते हैं। अभियुक्त द्वारा आगे बताया गया कि आज यह असलहा आजाद पुत्र शब्बीर नि0 जलेशरगंज के आर्डर पर बना रहा था, उसने कहा था कि प्रधानी का चुनाव आ रहा है चुनाव में इनकी बहुत जरूरत रहती है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *