भुनेश्वर धाम में भजन गायक "आदर्श आदी" को मिला सम्मान
प्रतापगढ
14.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भुनेश्वर धाम में भजन गायक "आदर्श आदी" को मिला सम्मान
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज के निकट सगरा सुंदरपुर बाजार के निकट स्थित भुनेश्वर धाम चितौरी में श्री राम जानकी दरबार एवं हनुमान जी बाबा भैरव की मूर्ति स्थापना के शुभ अवसर पर प्रमोद लहरी डांस म्यूजिकल ग्रुप सांगीपुर के बैनर तले भजन गायकों के कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की चित्ताकर्षक झांकी भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।
कार्यक्रम में मंदिर के निर्माणकर्ता रचित चौरसिया एवं आयोजकों की ओर से कलाकारों लल्लू हनुमान आजाद, दीवाना शंकर जी, मोनू कन्हैया, निधि राधा जी सहित भजन गायक पंडित आदर्श आदी को अंगवस्त्रम व माला भेंट कर सम्मानित किया गया।

Comments