आबकारी विभाग की मिलीभगत से क्षेत्र में फल फूल रहा अवैध शराब का धंधा

आबकारी विभाग की मिलीभगत से क्षेत्र में फल फूल रहा अवैध शराब का धंधा
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
शासन व प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी किशनपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है।
सूत्रों की माने तो इस अवैध शराब बनाने व बिक्री की पूरी जानकारी ना सिर्फ स्थानीय पुलिस को बल्कि आबकारी विभाग के जिम्मेदारों को भी है। इसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग के जिम्मेदार इन अवैध शराब कारोबरोयों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्यवाही करने के अवैध शराब बनाने व बिक्री के अवैध कारोबार संचालन को खुली छूट प्रदान किये हुए हैं।
इन अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही ना करने से स्थानीय पुलिस प्रशासन समेत आबकारी विभाग के जिम्मेदारों की ईमानदार कार्यशैली में भी प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है। वहीं इन अवैध शराब कारोबारियों द्वारा पी एम मोदी के नशा मुक्त अभियान को भी पलीता लगाया जा रहा है।
क्षेत्रियों की मानें तो किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा, असहट, रामपुर, नरौली, सरौली, एकडला, अहमदगंज (तिरहार), मठेठा, रारी आदि दर्जनों गाँव ही नहीं बल्कि किशनपुर कस्बे में भी कई मुहल्लों में अवैध शराब बनाने व बिक्री का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है।
यही नहीं बल्कि किशनपुर कस्बे स्थित देशी शराब ठेका संचालक द्वारा भी अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर मे देशी अपमिश्रित शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है।
मामले के बावत जब क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने मामले की जाँच करवा कार्यवाही किये जाने की बात कही।
Comments