महोत्सव की सफलता पर प्रमोद व मोना ने जताया आभार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 March, 2021 18:28
- 566

प्रतापगढ
14.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महोत्सव की सफलता पर प्रमोद व मोना ने जताया आभार
कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम मे 26वें राष्ट्रीय एकता महोत्सव मे प्रशासन तथा स्थानीय जनता एवं लाखों की संख्या मे एकत्रित हुए दर्शकों के महोत्सव को सफल बनाने मे ऐतिहासिक सहयोग के लिए आभार जताया है। प्रमोद व मोना ने रविवार को यहां मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल के हवाले से जारी संयुक्त रूप से बयान मे कहा है कि पिछले पच्चीस वर्षो के इतिहास की गाथा को और स्वर्णिम बनाते हुए जिस तरह से छब्बीस वें राष्ट्रीय एकता महोत्सव मे बाबा धाम मे सर्वाधिक संख्या मे एकत्रित दर्शको ने संयम व उत्साह का परिचय दिया है, उसके लिए प्रतापगढ़ विशेष रूप से रामपुरखास की जनता बधाई योग्य है। श्री तिवारी एवं आराधना मिश्रा ने महोत्सव की सफलता को बाबा घुइसरनाथ की असीम कृपा और रामपुरखास की जनता के प्रेम और अपनेपन भरे सहयोग को सेहरा दिया है। नेताद्वय ने महोत्सव मे विभिन्न कलाकारों के अनेकानेक मनोहारी उच्चस्तरीय कार्यक्रमों की भी सराहना करते हुए आयोजन समिति की ओर से कलाकारों का भी धन्यवाद जताया है।
Comments