टी0 बी0 हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत डब्लूएचओ सलाहकार ने गोड़े ग्राम में टीम के कार्य का निरीक्षण किया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 January, 2021 20:46
- 451

प्रतापगढ
04.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
टी0बी0 हारेगा, देश जीतेगा अभियान के तहत डब्लूएचओ सलाहकार ने गोड़े ग्राम में टीम के कार्य का निरीक्षण किया
टी0बी0 हारेगा, देश जीतेगा अभियान के अन्तर्गत दिनांक 02 जनवरी से 12 जनवरी तक सक्रिय टी0बी0 रोगी खोज अभियान के अन्तर्गत जिले में राज्य स्तर से आये हुये डा0 अमित पाण्डेय डब्लूएचओ सलाहकार द्वारा आज जिले का भ्रमण कर चल रहे अभियान का पर्यवेक्षण किया गया। उनके द्वारा सदर ब्लाक के गोड़े ग्राम में टीम द्वारा किये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया गया एवं टीम के सदस्यों व सुपरवाइजर से कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की गयी। टीम के सदस्यों द्वारा टीबी के लक्षण वाले मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की। डा0 पाण्डेय द्वारा जिला क्षय रोग केन्द्र पर जिला क्षय रोग केन्द्र का निरीक्षण किया एवं सीबीनाट लैब में हो रही जांच की जानकारी लैब में उपस्थित लैब टेक्नीशियन से प्राप्त की। तत्पश्चात् एनटीईपी के कार्मिकों के साथ एक बैठक कर जिले में चल रहे अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देश दिये गये। डा0 सीपी शर्मा जिला क्षय रोग अधिकारी से सम्पर्क कर उनको जनपद में चल रहे कार्यक्रम की उपलब्धियों के विषय में बताया। डा0 सीपी शर्मा ने बताया कि इस अभियान में जनपद की कुल जनसंख्या का 20 प्रतिशत आबादी को लक्षित किया गया है जिसमें पूरे जनपद के कुल 17 ब्लाकों में कुल 225 टीमों का गठन किया गया है जिसमें कुल 675 सदस्य एवं 45 सुपरवाइजर कार्य कर रहे हैं।
Comments