वरिष्ठ पत्रकार मो० सल्लन की पत्नी का निधन क्षेत्र में शोक की लहर।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद सलीम
वरिष्ठ पत्रकार मो० सल्लन की पत्नी का निधन क्षेत्र में शोक की लहर।
इन्हौना ,अमेठी
इन्हौना पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत पूरे भट्टा निवासी वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद सल्लन की पत्नी का निधन शुक्रवार की रात हो गया। इधर कुछ दिनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी।अपने पीछे व चार बच्चों को छोड़ गई है उनके निधन की सूचना मिलते ही पत्रकारों सहित गणमान्य जनों में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके जनाजे की नमाज शनिवार अपरान्ह 2 बजे अदा कर उनके शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया।जहां पर उपस्थित जिले के सभी पत्रकार संगठनों के पत्रकारों ने शोक जाहिर किया वही तिलोई केसमाजसेवी, बसपा नेता मोहम्मद सऊद ,बाजार शुक्ल ब्लाक प्रमुख मो ० इफ्तिखार ,बड़ा गांव के मोनू प्रधान ,दुर्गेश दीक्षित युवा नेता मोहम्मद लईक ,मलखान सिंह ,नासिर हुसैन, कांग्रेसी नेता अब्बास फौजी मोहम्मद आसिफ सहित हजारों लोग शामिल रहे।
Comments