तेज़ रफ़्तार अपाची व पैदल राहगीर में हुई भिड़ंत एक की मौत एक घायल।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद
तेज़ रफ़्तार अपाची व पैदल राहगीर में हुई भिड़ंत एक की मौत एक घायल।
अमेठी जनपद के कोतवाली जगदीशपुर के अंतर्गत वारिसगंज बस अड्डे के पास अपाची व पैदल राहगीर में हुई भिड़ंत एक की मौत एक घायल।मृतक की पहचान रामसमुझ सरोज ग्राम पूरे पंक्षी टांडा के रुप में हुई और बाइक सवार की पहचान नहीं हो पाई हैबाइक नम्बर यूं.पी.32एच एस 5369है पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर एम्बूलैंस की मदद से सीएचसी ले गई जहां चिकित्सकों के द्वारा जगदीश पुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा पुलिस प्रशासन घायल व्यक्ति की पहचान करने में जुटी हैं।
Comments