कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित एक पाजिटिव मरीज मिला : सीडीओ
- Posted By: Abhishek Bajpai
- राज्य
- Updated: 28 April, 2020 19:34
- 2475

PRAKASH PRABHAW NEWS
कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित एक पाजिटिव मरीज मिला : सीडीओ
इलाज व बचाव के लिए एल-1 समकक्ष फैसिलिटी बटोही रिसार्ट पर किया जा रहा शिफ्ट : अभिषेक गोयल
रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि जनपद आज प्राप्त 44 टेस्ट रिपोट के आधार पर उनमें से कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित 1 पाजिटिव मरीज पाया गया है। जिसकी सैम्पलिंग विगत 25 अप्रैल की गई थी। उक्त 4 अप्रैल से ही फिरोजगांधी पालीटेक्निक रतापुर रायबरेली में बनाये गये मेडिकल क्वारेन्टाइन में है। कोरोना पाजिटिव पाये गये की सैम्पिलिंग 6 अप्रैल में निगेविट पाया गया था, जिसे एल-1 समकक्ष फैसिलिटी बटोही रिसार्ट में शिफ्ट किया जा रहा है।
Comments