पुलवामा हमलें में शहीद जवानों की याद में निकाला गया कैंडल मार्च।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो इसराफील खान
पुलवामा हमलें में शहीद जवानों की याद में निकाला गया कैंडल मार्च।
अमेठी/भादर विकास खंड अंतर्गत घोरहा बाजार में पुलवामा हमलें में शहीद जवानों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहा घोरहा स्थित ग्रामीण मिनी स्टेडियम से घोरहा बाजार में स्थित शहीद स्मारक तक वंदे मातरम,'पुलवामा के वीर जवान अमर रहें अमर रहें' व 'भारत माता की जय' के नारों के साथ कैंडल मार्च निकाला गया।श्रद्धांजलि सभा सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए।पुलवामा हमलें में शहीद हुए सभी जवानों को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई और जवानों को नमन किया।समाजसेवी हरिमूर्ति सिंह ने कहा हमारे देश के जवान हमारी रक्षा करते हैं,उन्हें यह देश हमेशा हमेशा याद करता रहेगा।जवान देश के लिए अपने जीवन का समर्पण कर देते हैं।अभिषेक सिंह ने कहा प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत देश के जवानों के शौर्य और बलिदानों को कभी भूलना नहीं चाहिए।विनय सिंह मोनू,राजेश सिंह,लक्षमेंद्र सिंह,अमित सिंह,आलोक आदि लोग मौजूद रहे।
Comments