कोतवाली पुलिस ने चार किलो 850 ग्राम गाँजे के साथ चार को दबोचा

कोतवाली पुलिस ने चार किलो 850 ग्राम गाँजे के साथ चार को दबोचा
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
अपराध व आपराधिक वारदातों में प्रभावी रोक लगाए जाने व मादक पदार्थ तश्करी में रोक लगाए जाने के लिये चलाए जा रहे फरार वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत सदर कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह एस आई प्रभुनाथ यादव,शैलेस यादव, यशकरन सिंह अपने हमराहियों के साथ गस्त पर थे।
इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि कानपुर से प्रयागराज जाने वाली एक बस जो की नऊवाबाग बाईपास के पास रुकी है।
उसमे से चार ब्यक्ति उतरकर प्रयागराज हाइवे की ओर जा रहे हैं। जो की गाँजा तश्कर है।
पुलिस टीम बगैर समय गंवाए मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान के पास पहुंच गई।
जहाँ प्लास्टिक बैग लिये चार संदिग्ध लोग दिखाई पड़े।
जो कि पुलिस टीम को देखकर भागने लगे।
पुलिस टीम ने चारों को नेशनल हाइवे की पटरी में दौड़ाकर पकड़ लिया।
पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम सफात पुत्र वसी खान निवासी पनी मुहल्ला, सोहनलाल पुत्र मोती लाल निवासी औगासी यमुना घाट थाना मरका जिला बाँदा व हॉल मुकाम राधानगर सदर कोतवाली, राहुल सिंह पुत्र राम नरेश सिंह निवासी ताम्बेश्वर आबू नगर, कुलदीप तिवारी पुत्र नवल किशोर तिवारी पूर्वी नई बस्ती राधा नगर कालोनी बताया।
जिनके पास से पुलिस टीम ने 4 किलो 800 ग्राम गाँजा तीन कीपैड मोबाइल के अलावा गाँजा बिक्री की 3000 नगदी बरामद की।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्त पेशेवर गाँजा तश्कर हैं। जिनकी पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने एन डी पी एस ऐक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
Comments