80 दिनों बाद हाईकोर्ट खुलने को तैयार

Report -- Bhupendra pandey bureau prayagraj
80 दिनों बाद हाईकोर्ट खुलने को तैयार
प्रयागराज l वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की आहट मिलने के बाद से ही बंद चल रही इलाहाबाद हाइकोर्ट और लखनऊ बेंच में करीब 80 दिन बाद 8 जून से खुली अदालतों में सुनवाई होगी। कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई कलिये पहले से ही गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं। जिसमें पूरी हाइकोर्ट को प्रतिदिन सैनिटाइजेशन करने की प्रक्रिया से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि का प्रयोग अनिवार्य किया गया है। बिना मास्क के हाइकोर्ट में प्रवेश वर्जित होगा। इलाहाबाद हाइकोर्ट में मुकदमें के दाखिले के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं हो पा रहा है। इसे देखते हुए एल्डर कमेटी के सदस्यों चेयरमैन वीसी मिश्र, एनसी राजवंशी और पूर्व अध्यक्ष राधाकांत ओझा, निर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह , महासचिव प्रभाशंकर मिश्र आदि ने वकीलों से अपील की है कि बिना काम के हाईकोर्ट न जाएं। रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल आशीष श्रीवास्तव ने भी वकीलों से सहयोग की अपील करते हुए गाइड लाइन का अनुपालन करने की गुजारिश की है।
मुकदमों की सुनवाई को लेकर गाइडलाइन जारी के
हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच सीमित संख्या में मुकदमों की सुनवाई करेगी। इनमें उन्हीं वकीलों को हाईकोर्ट में प्रवेश की अनुमति होगी, जिनका केस लगा होगा।
अधिवक्ताओं को मुकदमा बहस करके तत्काल कोर्टरूम से बाहर आना होगा। एक समय में छह से अधिक वकील न्यायकक्ष में नहीं रह सकेंगे। जजों को भी सीमित संख्या में स्टाफ अपने साथ रखना होगा। हाईकोर्ट के सेक्शन भी गाइडलाइन के मुताबिक ही खुलेंगे। वकीलों और स्टाफ के कोर्ट परिसर में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
सैनिटाइजेशन की भी पूरी व्यवस्था की गई है।पूरे हाईकोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया गया है।गेट पर सीएमओ की मेडिकल टीम मौजूद रहेगी।
Comments