मिर्जापुर में जमालपुर के खड़ेहर गांव में 7 वर्षों से जमीनी विवाद में न्याय के लिए भटक रहा बी एस एफ का जवान

मिर्जापुर में जमालपुर के खड़ेहर गांव में 7 वर्षों से जमीनी विवाद में न्याय के लिए भटक रहा बी एस एफ का जवान

प्रकाश प्रभाव न्यूज

मिर्जापुर...........


रिपोर्ट अमित कुमार सिंह


मिर्जापुर में जमालपुर के खड़ेहर गांव में 7 वर्षों से जमीनी विवाद में न्याय के लिए भटक रहा बी एस एफ का जवान


मिर्जापुर जिले के चुनार अन्तर्गत जमालपुर थाने के खड़ेहर गांव निवासी जय प्रकाश जो की बी एस एफ के जवान है सात वर्षो से अपनी खरीदी हुई जमीन पर कब्जा पाने के लिए थाना कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे है लेकिन अभी तक इनके साथ न्याय नहीं हुआ है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़ेहर गांव निवासी बी एस एफ के जवान जय प्रकाश ने कारगिल का युद्ध लड़ा है और कई मेडल से सम्मानित किए जा चुके हैं लेकिन इस जवान को अपनी ही खरीदी हुई जमीन पर कब्जा नहीं मिल पा रहा है पुलिस थाना से लेकर कोर्ट कचहरी परिसर के चक्कर लगाते लगाते सात साल बीत गए लेकिन इस जवान के साथ न्याय नहीं हुआ आपको बता दे की बी एस एफ जवान जय प्रकाश ने अपनी खून पसीने की कमाई से एक जमीन खरीदी थी बाद में इन्होंने अपने परिवार को बताया और जमीन खरीदने के कुछ वर्ष पश्चात जब जमीन पर कब्जा करने पहुंचे तो पता लगा कि जमीन विवादित है इस बात से हैरान परेशान बी एस एफ जवान जय प्रकाश ने कानून का सहारा लिया लेकिन सात वर्ष बीत गए कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते हुए अभी तक इस जवान को न्याय नहीं मिल सका न्याय की गुहार लेकर बी एस एफ जवान जय प्रकाश आज भी कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहे है इस आस में की इनके साथ न्याय होगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *