600 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 4 August, 2020 21:32
- 1536

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी
600 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
कौशाम्बी । करारी थाना क्षेत्र के मोलानी तिराहे पर 600 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पकड़ा गया युवक गांजे का धंधेबाज था ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जय करन सिंह पुत्र फूल चंद्र निवासी असतुल्लागंज थाना कोखराज को 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर 214/29 धारा 8/20के तहत पकड़ कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। लाकडाउन के मद्देनज़र कई महीनो से करारी पुलिस बारीकी से करती है चैकिंग करारी थाना के एसआई गौरव द्विवेदी की सतर्कता से 600 ग्राम गांजा के साथ जय करन को गिरफ्तार किया गया है इससे गांजा विक्रेता में हड़कम्प मचा हुआ है।
इसके पूर्व में भी करारी पुलिस ने गांजा बरामद कर एक अभियुक्त जेल भेज चुकी है ।
रिपोर्ट राघवेंद्र सिंह यादव प्रकाश प्रभाव न्यूज करारी
Comments