गरीबी के कारण मां ने 6 साल की बेटी को जान से मार दिया

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
प्रयागराज
Report, Abbas
गरीबी के कारण मां ने 6 साल की बेटी को जान से मार दिया
आर्थिक तंगी से जूझ रही एक मां ने कथिततौर पर अपनी 6 वर्षीय बेटी की जान ले ली। यह चौंकाने वाली घटना प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के भेस्की गांव में हुई। पुलिस ने मंगलवार रात महिला को गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छह साल की बच्ची को देखकर मां उषा देवी को उसकी शादी की चिंता सताने लगी, जिसके बाद उसने कथितौर पर बच्ची का कत्ल कर दिया।
मुश्किल से होता था खाने का इंतजाम
एसपी (ट्रांस गंगा) धवल जयसवाल ने बताया, ‘उषा का पति रत्नेश तिवारी मजदूरी करता था। लेकिन दो साल पहले एक हादसे में बुरी तरह से जख्मी होने के कारण उसका काम छूट गया। ऐसे में घर की जिम्मेदारी उषा पर आ गई। वो छोटा मोटा काम करने लगी। लेकिन इतना पैसा नहीं कमा पा रही थी कि वो अपने दो बेटों और एक बेटी को दो वक्त की रोटी ठीक से खिला सके।
मानसिक हालत नहीं रहती ठीक
पुलिस के मुताबिक, ‘रविवार रात बेटी जब सो गई तो उषा ने गला दबाकर मार डाला। उस रात पिता रत्नेश, भदोही में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर गया था।’ सोमवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो उषा ने बिलखते हुए अपना जुर्म कुबूल किया। इंस्पेक्टर हंडिया शमशेर बहादुर ने कहा कि अभियुक्त महिला ने बताया कि गरीबी के कारण उसने यह कदम उठाया है। पुलिस का कहना है कि महिला की मानसिक हालत भी ठीक नहीं रहती है।
Comments