लॉकडाउन को हल्के में लेने वाले 6 युवक गिरफ्तार।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
अमेठी
ब्यूरो रिपोर्ट,
लॉकडाउन को हल्के में लेने वाले 06 युवक गिरफ्तार।
जनपद अमेठी पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण में कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के तहत उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 1. संतोष कुमार 2.श्रवण कुमार 3. आशीष, 4.हर्षित, 5.देवमणि, 6.मो0 तौफीक को गिरफ्तार सम्बंधित धाराओं में कार्यवाही कर भेजा जेल।आप को बताते चलें जहाँ अमेठी पुलिस एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है।अमेठी पुलिस एक तरफ लोगों को गांव गांव जा कर जागरूक करने का काम कर रही हैं।तो वहीं शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के कुछ लोग लाकडाउन को हल्के में लेकर क्षेत्र का महौल खराब कर रहे है।जिन्हें आज शिवरतनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जिसमें, संतोष कुमार पुत्र मुन्ना लाल नि0 थानपुर हैदरगढ़, श्रवण कुमार पुत्र महराजदीन निवास पश्चिम तिलोई,आशीष पुत्र राममिलन निवास रतवलिया मझार, हर्षित शुक्ल पुत्र अंझनी शुक्ला निवास पेडरा,देवमणि पुत्र सिध्देश्वर शुक्ल निवास पेडरा,मो0 तौफीक पुत्र मो0 अनीस निवास बेनीपुर ठोकर पुर गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही हुई।
Comments