संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए 52 पुलिसकर्मियों की जांच के लिए भेजे गए सैंपल

Prakash prabhaw news
संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए 52 पुलिसकर्मियों की जांच के लिए भेजे गए सैंपल
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज कोतवाली के छः पुलिसकर्मियों सहित कस्बे के एक व्यापारी के कोरोना वायरस के चपेट में आने के बाद मगंलवार को सीएचसी अधिक्षिका के निर्देश पर मोहनलालगंज कोतवाली पहुंची लेब टेक्नीशियन धनश्याम के नेतृत्व में स्वास्थकर्मियो की टीम ने कोरोना सक्रमितं पुलिसकर्मियो के सम्पर्क में आय लोगो,संक्रमित व्यापारी के परिजनो सहित 52 पुलिसकर्मियों के कोरोना जांच के सैम्पल भरकर जांच के लिये केजीएमयू भेजे।सीएचसी अधिक्षिका ने बताया कोतवाली भेजी गयी स्वास्थकर्मियों की टीम ने 52 एनटीजेन व आरटीपीसीआर सैम्पल जांच के लिये गये।
Comments