शॉर्ट सर्किट के कहर से 5 घर जलकर हुए खाक।

शॉर्ट सर्किट के कहर से 5 घर जलकर हुए खाक।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद सलीम


शॉर्ट सर्किट के कहर से 5 घर जलकर हुए खाक।


खबर यूपी के अमेठी से है जहां मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के हड़गड़वा खौदिया गांव में रह रहे दलित परिवारों के घर के ऊपर से गए विद्युत तार से चिनगारी निकाली और 5 घर जलकर खक हो गए।

घटना दोपहर के वक्त लगभग दो बजे की है। घांस फूस व छप्पर से बने घर में दलित परिवार किसी तरह से गुज़ारा करते आ रहे थे। गांव में विद्युतीकरण केबल के द्वारा हुई थी। केबल उनके घरों के ऊपर से से भी गई थी जो ढीली होने के कारण लटककर दलित परिवार के घर के ऊपर छू रही थी। हवा चलने से लटकती हुई केबल छप्पर के उपरी हिस्से से रगड़ रही थी जिसकी वजह से चिनगारी निकली और देखते ही देखते आग एक के बाद एक कुल 5 घरों को जलाकर खाक कर दिया। ग्रामीणों के सहयोग से अलग बुझाने की भरसक कोशिश की गई लेकिन घास फूस और छप्पर होने कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब जाकर आग को बुझाया जा सका। 

एक परिवार की पीड़ित महिला मुस्कान ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। उसने कहा कि अभी 2 माह पहले ही उसकी शादी हुई थी, सारा सामान रखा था जो जल गया। फिलहाल पीड़ित परिवार को अब न रहने की जगह बची है और न ही खाने को कुछ है। 



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *