बदलेगा मौसम, 4 दिनों तक चलेगा आंधी-पानी का सिलसिला

बदलेगा मौसम, 4 दिनों तक चलेगा आंधी-पानी का सिलसिला

PRAKASH PRABHAW NEWS 


Report --- Bhupendra pandey Bureau prayegraj 


बदलेगा मौसम, 4 दिनों तक चलेगा आंधी-पानी का सिलसिला


New Delhi / Uttar Pradesh 


देश के अन्य राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी शनिवार से एक बार फिर मौसम करवट लेगा।


मौसम निदेशक जेपी गुप्त के अनुसार पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर के आसपास विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश के मौसम में यह बदलाव आएगा।


       उन्होंने बताया कि शनिवार 25 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बदली छाई रहेगी। कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।


इस दरम्यान धूल भरी तेज हवा चलने के भी आसार हैं। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है।


      मौसम निदेशक के अनुसार रविवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में भी मौसम खराब होगा, गरज-चमक के साथ बारिश होगी।


तेज हवा चलेगी। उन्होंने बताया कि रुक-रुक कर यह सिलसिला 28 अप्रैल तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जारी रहेगा।


इस आंधी पानी की वजह से फसल कटाई-मड़ाई में लगे किसानों की दिक्कतें एक बार फिर बढ़ सकती हैं।


दिखेगी मौसम की बेरुखी


दिल्‍ली एनसीआर में भी मौसम का मिजाज बदला नजर आएगा।


अगले तीन दिन तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।


मौसम विज्ञानि‍यों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवा की वजह से सोमवार तक मौसम की बेरुखी देखी जा सकती है।


रविवार और सोमवार को हल्की बारिश के आसार है। वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्‍मीद है।

यही नहीं उत्तर प्रदेश के कई भागों में 27 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *