करेंट लगने से 35 वर्षीय महिला की मौत व 60 वर्षीय बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान।
करेंट लगने से 35 वर्षीय महिला की मौत व 60 वर्षीय बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल।
जनपद अमेठी के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पूरे कुम्हारन मजरे तिलोई का एक मामला प्रकाश में आया है जहां एक 35 वर्षीय महिला गीले कपड़ों को घर में ही बधी अरगनी में फैलाते समय उसमें करेंट आने के कारण मंजू पत्नी राम सजीवन प्रजापति 35 बर्ष की घटना स्थल पर मौत हो गयी बहू के बचाव में ससुर रामलाल 62 बर्ष बुरी तरह जख्मी हो गया परिजनों ने अपने निजी वाहन से ले जाकर तिलोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद भी ससुर रामलाल की स्थित गंभीर बनी हुई है।
बीती रात्रि बुधवार को हुई बारिश के कारण घर के बाहर गीले कपड़ों को मंजू बधी तार की रस्सी पर फैला ही रही थी अचानक बिजली आ गयी और घर के पास बधे बिजली के बोर्ड से उस कटे तार का सम्पर्क हो गया वह कंरेन्ट की चपेट में आने के कारण चिल्लाने का प्रयास किया लेकिन आवाज नहीं निकली पास की चारपाई पर ससुर रामलाल नंगे पैर दौडकर छोड़ा ने का प्रयास किया तों वह भी बिजली की चपेट में आ गये दोनो की चीख पुकार सुन पति लाठी से बधे कपड़े सुखाने वाले तार को जब तक बोल्ड के संपर्क से जब तक हटा पाता तबतक पत्नी मंजू की स्थित काफी गम्भीर हो गयी घर के लोग अस्पताल पहुंचाने की तैयारी करने में जुटे ही थे कि मंजू देबी ने दम तोड़ दिया मंजू देवी के एक पुत्र सौरभ 12 बर्ष तथा एक पुत्री मिनाक्षी 10 बर्ष सहित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
Comments