नगराम थाने पर हुआ विदाई समारोह कार्यक्रम, तीन दरोगा हुए सेवानिवृत्त

प्रकाश प्रभाव
नगराम थाने पर हुआ विदाई समारोह कार्यक्रम , तीन दरोगा हुए सेवानिवृत्त,
संवाददाता सुनील मणि लखनऊ
राजधानी लखनऊ के नगराम थाना पुलिस कमिश्नरेट में तैनात दरोगा ओम प्रवेश दुबे राजेंद्र प्रसाद ज्ञानेंद्र मिश्रा के सेवानिवृत्त होने के बाद थाना परिसर में पुलिसकर्मियों व एडिशनल स्पेक्टर व महिला कांस्टेबलों की उपस्थिति में विदाई समारोह मनाया गया। इस अवसर पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किए और एडिशनल स्पेक्टर सहित सभी पुलिसकर्मियों ने माला फूल पहनाकर विदाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर नम आंखों से ओम प्रवेश और राजेंद्र प्रसाद को विदाई दी सब इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र मिश्रा किसी कारणवश विदाई कार्यक्रम में नहीं उपस्थित हो पाए इस कारण उनका विदाई समारोह कार्यक्रम अगले दिन सभी पुलिसकर्मी करेंगे।
Comments