लुधियाना व बड़ोदरा से विशेष श्रमिक ट्रेनो से 2998 श्रमिकों को सकुशल भेजा गया उनके गन्तब्य तक : डीएम
- Posted By: Abhishek Bajpai
- राज्य
- Updated: 13 May, 2020 20:20
- 2568

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
लुधियाना व बड़ोदरा से विशेष श्रमिक ट्रेनो से 2998 श्रमिकों को सकुशल भेजा गया उनके गन्तब्य तक : डीएम
अबतक लगभग 7833 से अधिक श्रमिकों को सकुशल भेजा गया : डीएम
जनपद में पाजिटिव 12 कोरोना मरीज अवशेष : डीएम
लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से कराया जाये पालन : डीएम
आरोग्य सेतु व आयुष कवच कोविड एप को जन मानस करे डाउनलोड : डीएम-एसपी
रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कोविड-19 के अंतर्गत रायबरेली जनपद के मोहल्ला खालीसहाट कोतवाली नगर, ग्राम थुलेण्डी थाना बछरावां, ग्राम रसूलपुर थाना बछरावा, दर्जी मोहल्ला कस्बा ऊंचाहार, ग्राम पीठा पट्टी थाना ऊंचाहार, मदरसा इस्लामिया कस्बा सलोन, ग्राम सराय अख्तियार कोतवाली सलोन, नहर पुलिया भवानीपुर ग्राम सलोन देहात हॉट-स्पॉटस के अलावा एक व्यक्ति के थाना क्षेत्र मिलएरिया में कोरोना पाजिटिव पाये जाने के कारण ग्राम उमरा को भी हॉट-स्पाट के रूप में चिन्हित किया गया है। सम्पूर्ण जनपद में विशेष रूप से हॉट्-स्पाट्स क्षेत्र में लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेसिंग का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों को फायर टेंडर, नगर पालिका /नगर पंचायतों की टीमों द्वारा भी निरंतर साफ-सफाई तथा सेनेटाइजेशन की कार्यवाही की जा रही है तथा नगर पालिका की टीमों द्वारा निरंतर साफ सफाई की जा रही है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों और पुलिस विभाग की रैपिड एक्शन टीमों द्वारा डोर-टू-डोर जाकर लोगों की चिकित्सीय जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं तथा आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जा रही है। हॉट-स्पॉट क्षेत्र में व्यक्तियों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है। आम जनमानस को सोशल डिस्टेसिंग तथा लॉकडाउन का पालन करने के प्रति जागरूक तथा लोगों को आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच कोविड एप डाउनलोड कराने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। थाना मिलएरिया क्षेत्र के ग्राम उमरा में एक व्यक्ति के कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर उसे बटोही रिसार्ट डिडौली, रायबरेली में कोरेन्टाइन कराया गया है तथा ग्राम अमावा में कन्टेनमेंट जोन चिन्हित कर इमीडिएट एवं द्वितीय कांटेक्ट, चिन्हांकन, जांच एवं कोरेन्टाइन की कार्यवाही प्रचलित है। जनपद में कोरोना पाजिटिव की कुल संख्या 50 है जिनमें से 38 व्यक्तियों के स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। जनपद में अभी कुल पाजिटिव एक्टिव की संख्या 12 है जिनका ईलाज जारी है। लुधियाना (पंजाब) से एक स्पेशल ट्रेन से 1293 प्रवासी एवं बडोदरा (गुजरात) से एक स्पेशल ट्रेन से 1705 प्रवासी उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों के लिये आगमन किये जिनको लंच पैकेट की व्यवस्था कराते हुए मेडिकल परीक्षण/जांचोपरान्त उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों को सरकारी बसो से भेजा गया। जनपद में विभिन्न विशेष ट्रेनो से अबतक लगभग 7833 से अधिक श्रमिक प्रवासी कामगार परिवार जनपद आकर अपने-अपने गन्तब्यों तक सकुशल पहुचाया गया है। डीएम-एसपी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आम जनता को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े इस हेतु आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर सप्लाई की व्यवस्था की गयी है। इस व्यवस्था के अंतर्गत दुग्ध आपूर्ति हेतु 46 वाहन, राशन हेतु 35 वाहन, तथा फल एवं सब्जी हेतु 78 ई-रिक्शा/ठेलों की व्यवस्था की गयी है तथा आम जनमानस के लिए डोर-टू-डोर एटीएम मोबाइल तथा पोस्ट ऑफिस (ए0ई0पी0एस0) के माध्यम से भी धन निकासी की व्यवस्था करायी गयी है। खाद्य वितरण प्रणाली के अंतर्गत निशुल्क खाद्य सामग्री का सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराते हुए डोर-टू-डोर वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि जनहित की समस्याओं के दृष्टिगत जनपद में कन्टेमन्मेंट जोन तथा हॉट-स्पॉटस जोन में स्थित दुकानों को छोड़कर सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए एकल दुकाने खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। माल में स्थित सामुहिक दुकाने व बड़े प्रतिष्ठान खोला जाना पुर्णतया प्रतिबन्धित किया गया है। निर्देशों का उल्लंघन आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 61 भा0द0वि0 की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा। हॉट-स्पाटस क्षेत्रों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार निरंतर कार्यवाही की जा रही है, जिसके अंतर्गत अब तक कुल 432 गाडि़यों का चालान किया गया है, 70 वाहनों को जब्त किया गया है तथा 188 आईपीसी के अंतर्गत 06 एफआईआर पंजीकृत की गयी हैं। जनपद में जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से कराने हेतु गठित प्रवर्तन टीमों द्वारा जांच एवं निरीक्षण के क्रम में अनियमितता पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत उचित दर विक्रेता 18 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 17 अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं। साथ ही लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जनपद में अब तक कुल 200 अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं, 3326 वाहनों का चालान किया गया है, 394 वाहन सीज किये गये हैं तथा 4,79,200 रुपए समन शुल्क की वसूली की गई है। लॉकडाउन के दौरान जनमानस की सूचना/शिकायतों के निवारण एवं निस्तारण करने तथा आवश्यक वस्तुओं को आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु इन्टीग्रेटेड कंटोल रूम की व्यवस्था की गयी है जिसका मो0नं0 0535-2203320, 535-2703108 है। हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो नियमित भ्रमणशील रहकर पर्यवेक्षण एंव जन सुविधाओं की आपूर्ति एवं लॉक-डाउन की स्थिति पर निरंतर सतर्क दृष्टि रख रहे हैं।
Comments