25 दिसम्बर को मनाया गया तुलसी पूजन दिवस

25 दिसम्बर को मनाया गया तुलसी पूजन दिवस
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
कार्यक्रम मे तुलसी के पौधे को लगाने व उसके सेवन तथा पूजन के महत्व पर डाला गया प्रकाश
25 दिसम्बर से एक जनवरी तक चलता है तुलसी पूजन व जनजारण अभियान
लालगंज, प्रतापगढ़ । क्षेत्र के लालगंज स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कालेज मे 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रुप मे मनाया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 दिसम्बर के दिन तुलसी पूजन दिवस की शुरुआत वर्ष 2014 में धर्मगुरू आसाराम बापू ने की थी । संत आशाराम बापू के दिशा निर्देश पर विगत कई वर्षों से आयोजित हो रहा है जनजागरण एंव तुलसी पूजन कार्यक्रम । लालगंज के सरस्वती विद्या मन्दिर मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य रुप से सहभाग कर रहे आशाराम बापू आश्रम चिलबिला के संचालक आशुतोष भाई ने कहा कि 25 दिसम्बर से 1 जनवरी के दौरान शराब आदि नशीले पदार्थों का सेवन, आत्महत्या जैसी घटनाए, युवाधन की तबाही एवं अवांछनीय कृत्य खूब होते हैं, इसलिए लोगों का मंगल एवं भला चाहने और करने वाले पूज्य बापूजी ने वर्ष 2014 में आह्वान किया था कि 25 दिसंबर से एक जनवरी तक तुलसी - पूजन, जप - माला पूजन, गौ - पूजन, हवन, गौ - गीता - गंगा जागृति यात्रा, सत्संग आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएं जिससे जनकल्याण हो सके और हमारी संस्कृति का संरक्षण एंव संवर्धन हो सके । बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होने बताया कि तुलसी केवल एक पौधा ही नहीं बल्कि धरा के लिए वरदान है और इसी वजह से हिंदू धर्म में इसे पूज्यनीय माना गया है ।आयुर्वेद में तुलसी को अमृत कहा गया है क्योंकि ये औषधि भी है और इसका नियमित उपयोग आपको उत्साहित, खुश और शांत रखता है। भगवान विष्णु की कोई भी पूजा बिना तुलसी के पूरी नहीं मानी जाती । कार्यक्रम का संयोजन आशुतोष भाई व संकल्प भाई संचालक संत आशाराम बापू आश्रम चिलबिला ने एंव आयोजन राजेश शुक्ल ॠषि प्रसाद मण्डल प्रभारी लालगंज ने किया । इस दौरान अवधेश मिश्र प्रधानाचार्य स.वि.म. लालगंज, हेमन्त जी जिला प्रचारक कुण्डा, शैलेन्द्र जी जिला प्रचार - प्रसार कुण्डा, मधुकर जी, राजकुमार सिंह सहित विद्यालय के समस्त आचार्य एंव जनजागरण से जुड़े कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी आदि मौजूद रहे ।
Comments