कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 247 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया

कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 247 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया

Prakash prabhaw news 

रिपोर्टर-मोनू सफी


कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 247 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया



आज दिनाक 31.08.2020 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 247 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से 247 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 148 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 89 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। 

कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या - 17406

होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी - 12228

सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी - 5178

आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 5266 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 147 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया । हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522 3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी  प्राप्त की जा सकती है। 

कोविड  कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522 4523000, 05222610145

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *