पांच साल तक की उम्र के 232038 बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन-ए की खुराक।

पांच साल तक की उम्र के  232038 बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन-ए की खुराक।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

संवाददाता मोहम्मद सलीम



 पांच साल तक की उम्र के 232038 बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन-ए की खुराक।


अमेठी।15 दिसंबर 2020,बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान के तहत इस बार पांच साल तक की उम्र के 232038 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। कोरोना को देखते हुए बच्चों के परिजनों को घर से चम्मच लाने की सलाह दी गयी है। चम्मच के लिए आशा कार्यकर्ता उन्हें प्रेरित भी करेंगी।


एसीएमओ व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सी एस अग्रवाल ने बताया कि अभियान 14 दिसम्बर से शुरू हो गया है। एक माह तक चलेगा। अभियान के लिए विटामिन-ए की पर्याप्त डोज जिले में उपलब्ध है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अग्रवाल ने बताया कि संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को इस संबंध में प्रशिक्षित किया जा चुका है। यह अभियान आईसीडीएस विभाग के सहयोग से चलेगा। आशा कार्यकत्रियों को निर्देशित किया है कि वह बच्चों के परिवारीजनों को घर से चम्मच लाकर सोमवार, बुधवार और शनिवार को विटामिन-ए का डोज दिलवाने के लिए प्रेरित करें। कोरोना के कारण चम्मच लाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि नौ माह से एक साल तक के बच्चे को एक एमएल डोज दी जाएगी जबकि एक साल से अधिक उम्र के बच्चों को दो एमएल दिया जाएगा। इस डोज से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। डोज से त्वचा और बालों से संबंधित बीमारियों से बचाव होता है। खासतौर से रतौंधी की बीमारी से भी बच्चा बच जाता है। अभियान के दौरान आशा कार्यकत्री आयोडीन किट से आयोडीन की जांच भी करेंगी। जिले में नौ माह से एक साल तक के 13553 बच्चे, एक से दो साल तक के 58277 बच्चे और दो से पांच साल तक के लगभग 160208 बच्चे इस अभियान के लिए चिन्हित किए गए हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *