220 लीटर निर्मित शराब और 25 कुंतल अर्ध निर्मित शराब का जखीरा बरामद

220 लीटर निर्मित शराब और 25 कुंतल अर्ध निर्मित शराब का जखीरा बरामद

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी। 07-11-2021



मिथलेश कुमार (मोनू साहू)



डीजीपी को शिकायत करते ही शराब कारोबारियों पर पुलिस का छापा



 220 लीटर निर्मित शराब और 25 कुंतल अर्ध निर्मित शराब का जखीरा बरामद



स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग की संरक्षण में चल रही थी शराब भट्टी


 आखिर चौकी पुलिस और आबकारी निरीक्षक पर कब होगी कार्रवाई


कौशाम्बी। जिले के विभिन्न थाना और पुलिस चौकियों के क्षेत्र में अवैध शराब की भठ्ठी संचालित होना आम बात हो गई है स्थानीय पुलिस शराब भट्टी के ऊपर कार्यवाही नहीं करती है। 

 

  सूत्रों की मानें तो तीन हजार रुपए महीने शराब भट्ठियों से स्थानीय पुलिस वसूली करती है, आबकारी पुलिस भी शराब भट्टी संचालकों से मोटी रकम वसूलती है जिससे आबकारी निरीक्षक शराब भट्ठियों के संचालन पर अनदेखी करते हैं सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा में शराब के अवैध भट्ठी का कारोबार कई दशक से बेखौफ चल रहा है जब कभी अवैध शराब भट्ठी के संचालन की शिकायत शासन और पुलिस आला अधिकारियों से हुई तो जांच के दौरान बड़ा जखीरा मिलता है आखिर यह कब तक चलता रहेगा रविवार को फिर अझुवा में अवैध शराब भट्टी के संचालन की शिकायत शासन से लेकर डीजीपी तक नगर वासियों ने की जिस पर पुलिस कप्तान क्षेत्राधिकारी सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंची जहां शिकायत सही पाई गई और जांच के दौरान कनपुरिया नामक एक आदमी के नेतृत्व में डेढ़ सौ भट्टी संचालन किये जाने की बात प्रकाश में आई है।


क्षेत्रधिकारी सिराथू के नेतृत्व में पुलिस की छापामार कार्यवाही में अझुवा के वार्ड नम्बर 3 शांति नगर में 220 लीटर अवैध शराब, 25 कुंतल से अधिक लहन अर्ध निर्मित शराब बरामद हुई जमीन में फावड़ा और कुदाल के माध्यम से 3 दर्जन से अधिक स्थान की खुदाई कराई गई जहां करीब 220 लीटर अवैध शराब बरामद की गई मजे की बात यह है इतने बड़े अभियान के बाद भी एक भी अवैध शराब कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में नही आया आखिर पुलिस अधिकारियों के छापामार कार्रवाई की सूचना किसने लीक की है विभाग का वह कौन विभीषण है बड़े पैमाने पर अवैध शराब की भट्ठियों के संचालन के बाद भी स्थानीय पुलिस पर कठोर कार्यवाही कर मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया है जो व्यवस्था पर तमाम सवाल खड़े कर रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *