गाजीपुर पुलिस ने बरामद किया 22 वर्षीय युवती का शव

गाजीपुर पुलिस ने बरामद किया 22 वर्षीय युवती का  शव

पी पी एन न्यूज 

गाजीपुर पुलिस ने बरामद किया 22 वर्षीय युवती का  शव


गाजीपुर/फतेहपुर

जिले में बीते कुछ माह पूर्व से अज्ञात युवतियों व युवकों के शव मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जिससे यह मालूम होता है। हत्यारो के लिए हत्या कर शव छिपाने के लिए जिला सबसे महफूज है। जहां हत्यारों को पकड़े जाने का तनिक भी भय नहीं रहता। जिसकी मुख्य वजह पुलिसिया निष्क्रियता व शव मिलने के बाद घटना के खुलासे की बजाय केवल मामले को फाइलों में दफन कर कुंडकी मार कर बैठ जाना है।

शुक्रवार भोर पहर गाजीपुर थाना क्षेत्र के चकसकरन से बड़ा गांव जाने वाले रास्ते मे स्थित एक धान के खेत मे लगभग 22 वर्षीय युवती का शव ग्रामीणों ने देखा। जिसकी अज्ञात हत्यारों ने बलात्कर के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए नृशंस हत्या कर दिया।

जिसकी खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई।

घटनास्थल पर शव देखने वालों का मजमा लग गया।

ग्रामीणों ने खेत मे शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। 

सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल के  आस पास मौजूद क्षेत्रीय ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया।लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतका की लंबाई 5 फिट चेहरा गोल रंग सांवला व पंजाबी सलवार कुर्ता गुलाबी रंग का पहने हुए थी।

जिसका सलवार खुला हुआ था।

पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने शव के पास से एक हैंड बैग जिसमे लाल रंग का दुपट्टा, दो ब्लाउज, दो सैंडल भरे थे।

कैरी बैग के ऊपर श्याम शू गैलरी अंसारी रोड बुलन्द शहर लिखा हुआ है। तथा कैरी बैग में मिथिलेश लिखा हुआ है।

पुलिस ने मृतका की हत्या अज्ञात हत्यारों द्वारा कहीं और कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को उपरोक्त स्थान पर रात के अंधेरे में फेंके जाने की बात कही है।

जिसने मृतका के साथ बलात्कार की सम्भावना से स्पष्ट इंकार किया है।

जबकी मृतका के अस्त ब्यस्त खुले हुए कपड़े व फटे अंतः वस्त्र मृतका के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम देने का स्पष्ट सबूत है।

मामले के बावत गाजीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही वजह मालूम होगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *