22 साल से फरार इनामी राधेलाल कश्यप को बस अड्डे से पकड़ा

Prakash Prabhaw News
लखनऊ।
रिपोर्ट, ब्यूरो हेड
22 साल से फरार इनामी राधेलाल कश्यप को बस अड्डे से पकड़ा
बढ़ते अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में राजधानी पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब राजधानी पुलिस और क्राइम टीम ने 22 साल से फरार चल रहे 20 हज़ार के इनामी राधेलाल कश्यप को बस अड्डे से पकड़ा इस व्यक्ति पर हत्या और हत्या के प्रयास के मामलों से 22 साल से फरार चल रहा था।
आज राजधानी पुलिस को स्वस्थ सफलता हाथ लगी जब 22 साल से फरार चल रहे हैं हत्या और हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे अभियोग को पुलिस ने बस अड्डे से पकड़ा राधेलाल कश्यप पर थाना नाका क्षेत्र में हत्या और वजीरगंज में हत्या के प्रयास के 1998 में मामले दर्ज हुए थे आज राजधानी पुलिस और क्राइम की टीम ने थाना नाका के बस अड्डे से पकड़ा। पकड़े गए बदमाश राधेलाल कश्यप के पास से एक तमंचा और एक कारतूस भी पुलिस ने किया बरामद डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि 22 साल से उसकी तलाश जारी थी डीसीपी ने क्राइम टीम और नाका पुलिस को इस गुड वर्क लिए दी बधाई दी।
Comments