बीते 24 घंटे में कोरोना वाइरस ने लंबी छलांग लगाई

बीते 24 घंटे में कोरोना वाइरस ने लंबी छलांग लगाई

Prakash prabhaw news

रिपोर्टर-विक्रम


बीते 24 घंटे में कोरोना वाइरस ने लंबी छलांग लगाई 


बीते 24 घंटे में कोरोना वाइरस ने लंबी छलांग लगाई और एक ही दिन में 205 लोगों को संक्रमित कर दिया, एक की मौत के साथ अबतक 53 मौत

जिले में 12,940 पॉजिटिव, 11,502 की छुट्टी, 1492 का इलाज जारी, अब तक 53 की मौत


कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हो रही बढ़ौती के कारण प्रशासन नए सिरे से रणनीति बनाने की जरूरत महसूस करने लगा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वाइरस ने लंबी छलांग लगाई और एक ही दिन में 205 लोगों को संक्रमित कर दिया। इस बीच महामारी की चपेट में आने से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों की संख्या 53 पहुंच गई है। हालांकि यह राहत भरी खबर है कि एक ही दिन में 254 लोग महामारी को मात देकर अपने घरों को चले गए। 

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 205 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 12,940 हो गया है। जबकि 254 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए। इस तरह जिले में अब तक कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 11,502 हो गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 53 लोग जान गंवा चुके हैं। फिलहाल कुल 1492 लोगों का अभी जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जिला सर्विलान्स अधिकारी सुनील दोहरे के अनुसार बीते अगस्त के मुकाबले सितंबर में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगो की संख्या 77 प्रतिशत बढ़ी है अगस्त में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या2757 थी। सितंबर के 30 दिनों में मरीजों की संख्या बढ़कर 5097 हो गई है। पिछले महीने के मुकाबले यह 2340  अधिक है। जबकि जुलाई के मुकाबले अगस्त में मरीजों की संख्या कम हुई थी। सितंबर के प्रत्येक दिन औसतन 163 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। 

सितंबर में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि संदिग्धों की जांच से लेकर इलाज तक सभी काम बेहतर तरीके से हो रहे हैं। होम आइसोलेशन के मरीजों पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन कोरोना काबू में नहीं आ रहा है इसलिए कोरोना के खिलाफ नए सिरे से रणनीति बनाने की जरूरत है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *