कोरोना जांच के लिये भेजे बीस लोगों के सैंपल

Prakash prabhaw news
कोरोना जांच के लिये भेजे बीस लोगों के सैंपल
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज। कस्बे में पीजीआई की महिलाकर्मचारी के 11वर्षीय बेटे की कोरोना जांच रिपोट पाजिटिव आने के बाद मां ने कोरोना संक्रमित बेटे को सोमवार की शाम पीजीआई के एपेक्स ट्रामा टू ले जाकर इलाज के लिये भर्ती कराया है।वही पीजीआई की महिला कर्मचारी के बेटे के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मोहल्ले के लोगो को लगी तो उसके साथ खेलने वाले बच्चो सहित उनके अभिभावक चिंतित हो गये।मगंलवार की सुबह मोहनलालगंज सीएचसी अधिक्षिका डा०ज्योति काम्बले के निर्देश पर पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आये बच्चो सहित 20लोगो की कोरोना वायरस जांच के लिये सैम्पल भरे।स्वास्थ विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आये लोगो को जांच रिपोर्ट आने तक घरो में क्वारेटाइन रहने की कड़ी हिदायत दी है।वही मोहल्ले के लोगो ने ब्लाक अधिकारियों पर जानकारी होने के बाद भी बीमारी की रोकथाम के लिये सेनेटाइजेशन ना कराये जाने का आरोप लगाया है।एडीओ(पंचायत) कमल किशोर शुक्ला ने बताया बारिश के चलते सेनेटाइजेशन नही कराया जा सका।बुद्ववार को कर्मचारियों को रसायन भरी मशीनो के साथ भेजकर कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले मोहल्ले सहित आस-पास के मोहल्लो में सेनेटाइजेशन कराया जायेगा।
Comments