चोरी की 32 बोर लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ 2 गिरफ्तार।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
चोरी की 32 बोर लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ 2 गिरफ्तार।
खबर यूपी के अमेठी से है जहां अमेठी कोतवाली पुलिस ने चोरी की हुए लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अमेठी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये अभियुक्त 1. लवकुश पुत्र रामसूरत व 2. सचिन पुत्र विजय नि0 ग्राम खेरौना थाना व जनपद अमेठी को 01 अदद चोरी की लाइसेंसी रिवाल्वर न0 FG42200 32 बोर के साथ दुर्गापुर रोड बाइपास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बीते 19 सितम्बर को शुभम होटल के पीछे बने मकान से कमरे का ताला तोड़कर चोरी कर लिया था ।
पुलिस ने बताया कि 19 सितम्बर 2020 को सुभाष चन्द्र तिवारी पुत्र यदुनाथ प्रसाद तिवारी द्वारा थाना अमेठी पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर न0 FG42200 32 बोर चोरी कर लेने की लिखित तहरीर पर मु0अ0सं0 435/20 धारा 454,380 भादवि पंजीकृत कर लिया गया था और इसकी जांच में पुलिस लगी थी जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
Comments