रुई की आड़ में अवैध शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार, 191 पेटी शराब बरामद

रुई की आड़ में अवैध शराब की तस्करी,  दो गिरफ्तार, 191 पेटी शराब बरामद

crime news, apradh samachar

prakash prabhaw news

 नोएडा

Report- Vikram Pandey


दस टायरा ट्रक में रुई की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करने दो गिरफ्तार, 191 पेटी शराब बरामद  

ग्रेटर नोएडा की कोतवाली दादरी पुलिस ने मादक पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोट टोल प्लाज़ा के पास से दस टायरा ट्रक से रुई की आड़ तस्करी कर ले जाई जा रही 191 पेटी अवैध शराब पकड़ा है। पुलिस ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब की सप्लाई बिहार के पटना में किया जाना था। 

तस्वीरों में दिख रहे दस टायारा ट्रक में रुई के बोरो के पीछे छिपा कर रखी इन पेटियों में अवैध इंग्लिश शराब भरी है। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया की कोतवाली दादरी पुलिस ने टोल प्लाजा लुहारली के पास से दौराने चैकिंग एक  ट्रक 10 टायरा को चेकिंग हेतु रोका गया तो ड्राइवर ने बताया कि इसमें कॉटन भरा हुआ है, संदिग्ध प्रतीत होने पर ट्रक त्रिपाल को खुलवा कर चेक किया गया तो उसमें कॉटन की आड़ में अवैध शराब एपिसोड ब्रांड की बोतलों की 101 पेटी और क्रेजी रोमियो ब्रांड की बोतलों की 90 पेटी भरी हुई पाई गई।

एडीसीपी ने बताया की दो शराब तस्कर दीपक पुत्र बलवान सिंह और सागर पुत्र राजवीर सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों हरियाणा के पानीपत  के रहने वाले है ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया कि हम लोग इस ट्रक को पानीपत से लेकर पटना बिहार के लिए जा रहे थे। उन्होने बताया की शराब की कीमत करीब 15 लाख है और ट्रक की कीमत 12 लाख है इस प्रकार कुल रिकवरी 27 लाख रुपए की है। पुलिस इस शराब तस्करी के मास्टर माइंड की तलाश कर रही है। और ये भी पता करने की कोशिश कर रही की ये तस्कर कितनि शराब कहाँ-कहाँ सप्लाइ कर चुके है इन पर गैंगस्टर की भी कार्रवाही की जाएगी।     

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *