18वीं विधान सभा का प्रथम सत्र ई-विधान के संग 23 मई 2022 से होगा प्रारम्भ

18वीं विधान सभा का प्रथम सत्र ई-विधान के संग 23 मई 2022 से होगा प्रारम्भ
PPN NEWS

18वीं विधान सभा का प्रथम सत्र ई-विधान के संग 23 मई 2022 से होगा प्रारम्भ

 
सभी दलों ने पूर्ण सहयोग की भरी हामी

विधानसभा में बढ़ाई गई 37 सीटें

नवनिर्वाचित विधायकों के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय प्रबोधन की भी होगी व्यवस्था

लखनऊ।

रिपोर्ट- नवीन वर्मा।

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने 23 मई, 2022 से प्रारम्भ हो रहे 18वीं विधान सभा के प्रथम सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सर्वदलीय बैठक कर सभी दलों नेताओं से सहयोग के लिए अनुरोध किया। वहीं इस बार कार्यवाही के दौरान ई-विधान लागू किये जाने की बात कही।  उन्होंने कहा कि संसदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से लोकतंत्र मजबूत होता है। विधान भवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी दलीय नेताओं ने विधान सभा अध्यक्ष को सदन चलाने में हामी भरते हुए अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बैठक में विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा देश की सबसे बड़ी विधान सभा है। स्वाभाविक रूप से उत्तर प्रदेश विधान सभा की कार्यवाही पूरे देश के विधान मण्डलों के लिए एक मानक और आदर्श भी उपस्थित करती है।
वहीं संसदीय कार्य मंत्री ने सभी दलीय नेताओं को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी गम्भीरता एवं प्रतिबद्धता के साथ सदन में प्राप्त मा० सदस्यों के प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाने, विकास की योजनाओं को नई गति देने और उसे आगे बढ़ाने के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध है।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि समय की जो मांग है उस परिपेक्ष्य में उत्तर प्रदेश विधान सभा ई-विधान लागू करने वाला देश का तीसरा प्रदेश होगा। सभी सदस्यों को वरिष्ठता के आधार पर सीट आवंटन के आशय से दलीय नेताओं से विचार-विर्मश किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस बार विधानसभा में 37 सीटें बढ़ाए जाने और सभी विधायकों को अपनी सीट से ही बोलने की व्यवस्था किए जाने की बात कही। और सभी विधायकों को टेबलेट के जरिए कार्यवाही दिखेगी साथ ही टेबलेट विधायक के फिंगर या पासवर्ड से खुलने की बात कही। साथ ही विधानसभा की कार्यवाही को देखकर सभी विभागों को भेजने और देश की सभी विधानसभा को विधान पोर्टल पर जोड़े जाने और सदन की कार्यवाही का लाइव प्रसारण फेसबुक और यूट्यूब पर भी दिखाए जाने के साथ प्रश्नों को सदन में लगाए जा रहे स्क्रीन पर दिखाये जाने के साथ ही प्रश्नों के सापेक्ष अनुपूरक प्रश्नों एवं माननीय सदस्यों को ई-विधान के प्रशिक्षण सहित यूट्यूब सोशल मीडिया एवं सत्र की कार्यवाही के सजीव प्रसारण पर भी चर्चा की गई। 18वीं विधान सभा के आहूत सत्र में प्रथम बार ई-विधान लागू करने के साथ ही एजेण्डा सहित अन्य सभी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस अवसर पर दिनांक 20 व 21 मई 2022 को 18 विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु सत्र आहूत से पूर्व दो दिवसीय प्रबोधन का आयोजन भी किया जाएगा। 
इस अवसर पर बैठक में समाजवादी पार्टी नेता प्रतिपक्ष के स्थान पर इकबाल महमूद नेता राष्ट्रीय लोक दल डॉ अजय कुमार अपना दल (सोनेलाल) के नेता रामनिवास वर्मा, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के नेता संजय निषाद, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर, कांग्रेस पार्टी की नेता आराधना मिश्रा मोना बहुजन समाज पार्टी के नेता उमाशंकर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित ढंग से चलाने में हर प्रकार से अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे के साथ ही विधानसभा व ई-विधान पर कार्य कर रहे एनआईसी के अधिकारियों कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *