14 जनवरी 2021 मकर संक्रान्ति पर्व हेतु यातायात योजना

14 जनवरी 2021 मकर संक्रान्ति पर्व हेतु यातायात योजना

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज

रिपोर्ट - राजीव आनंद

14 जनवरी 2021 मकर संक्रान्ति पर्व हेतु यातायात योजना

प्रयागराज। माघ मेला 2021 के प्रथम स्नान मकरसंक्रान्ति पर्व पर आने जाने वाले स्नानार्थियों व श्रद्धालूुओं के सुगम, सुरक्षित यातायात व्यवस्था  सुनिश्चित करने हेतु मेला क्षेत्र में आने वाले विभिन्न प्रकार के वाहनों हेतु निम्नानुसार यातायात डायवर्जन तथा पार्किंग की व्यवस्था प्रस्तावित है। दिनांकः13.01.2021 को रात्रि 01ः00 बजे से दिनांकः 15.01.2021 को 24ः00 बजे तक संगम क्षेत्र में प्रशासनिक/चिकित्सीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का संचरण प्रतिबन्धित रहेगा।

(क) माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था-

1. प्लाट नम्बर 17 पर्किंग  

2.पान्टून पुल वर्कशाप के समीप बनी पार्किंग

3.गल्ला मण्डी दारागंज पार्किंग

4.हेलीपैड पार्किग 

5.काली सड़क पर यातायात पुलिस लाइन्स के सामने व बगल में बनीे पार्किंग-दो पहिया वाहनों हेतु।

 मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने पर निम्नानुसार पार्किंग प्रस्तावित हैः-

1.मिर्जापुर रीवा की ओर से आने वाले समस्त दो पहिया व चार पहिया वाहनों को लेप्रोसी चौराहा के बगल में नव प्रयागम पार्किग में पार्क कराया जाएगा।

2.जौनपुर वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को कटका तिराहा से डायवर्जन कर चीनीमील पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।

3.कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सीएमपी डिग्री कालेज, के0पी0 इण्टर कालेज पार्किंग मे पार्क कराया जाएगा। 

4. लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों को कर्नलगंज इण्टर कालेज व बक्शीबांध कछार पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।

(ख) मेला क्षेत्र में पैदल आगमन करने वाले स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं हेतु मार्ग-

1.संगम आने का पैदल मार्गः संगम आने वाले स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं को जी0टी0 रोड जवाहर चौराहे से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुये संगम अपर मार्ग से संगम तक जा सकेंगे।

2. संगम से वापसी का पैदल मार्गः संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग होते हुए ’इण्टर लाकिंग’ मार्ग से जगदीश रैम्प मार्ग एवं त्रिवेणी मार्ग चौराहा से होकर वापस परेड क्षेत्र में स्थित पार्किंग स्थल तक पहुॅंच सकेंगे।  

उल्लेखनीय है कि संगम मेला क्षेत्र में जाने हेतु प्रवेश मार्ग जी0टी0 रोड जवाहर चौराहे से एवं निकास मार्ग हर्षवर्द्धन चैराहे से प्रस्तावित है। 

प्रमुख स्नान  पर्व के दिनों में अक्षयवट दर्शन के लिए बन्द रहेगा और सामान्य दिनों में सुबह 07ः00 बजे से शाम 5.30 तक खुलेगा।

पुलिस अधीक्षक माघ मेला

जनपद-प्रयागराज

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *