मिर्जापुर के 13 मदरसों में बड़ा झोलझाल सामने आया

प्रकाश प्रभाव न्यूज....
रिपोर्ट... अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर के 13 मदरसों में बड़ा झोलझाल सामने आया
मिर्जापुर जिले के 13 मदरसे फर्जी तौर पर संचालित किए जा रहे थे। जिनका की पूरे धरातल पर कोई स्थान ही नहीं था । सिर्फ कागजों में चलने वाले इन मदरसों का खुलासा आर टी आई के तहत हुआ । जब आर टी आई के तहत इसकी जानकारी निकाली गई तो आर टी आई कार्यकर्ता इरशाद ने बताया कि ये मदरसे सिर्फ कागजों में है । इनका कोई स्थान नहीं है । पूरा का पूरा फर्जीवाड़ा चल रहा है।इस मामले में जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी ने कहा कि इन मदरसों का वेतन 2018 से ही रोक दिया गया है। इसका मतलब 2018 के पहले जितना भी वेतन इन मदरसों के नाम गया सब झोलझाल में गया ।
Comments