प्रयागराज के पसना में 11 माह का बच्चा रहस्यमय ढंग से लापता

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रयागराज
रिपोर्ट - सुरेश चंद्र मिश्रा
प्रयागराज के पसना में 11 माह का बच्चा रहस्यमय ढंग से लापता
प्रयागराज। कोरांव तहसील के पसना ग्रामसभा में मनोज आदिवासी अपने परिवार के साथ सो रहा था। रात्रि में लगभग 11:00 बजे के आसपास उसका 11 माह का पुत्र अचानक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। बच्चे के गायब होने पर जब उसने शोरगुल मचाया तो गांव के सारे लोग इकट्ठा होकर हर जगह खोजने का प्रयास किए परंतु असफल रहे। कुछ देर पश्चात गांव के लोग ही उसके घर के पीछे की तरफ खोजना शुरू किए तो उस बच्चे की लाश मिली।
वहां उपस्थित लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने मृत बच्चे के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस तरह की घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत का कारण क्या है?
परिवार और गांव के उपस्थित लोगों से पूछने पर यह ज्ञात हुआ कि इस परिवार की किसी से कोई दुश्मनी या मनमुटाव भी नहीं था, फिर इस तरह की घटना को किसने और कैसे अंजाम दिया।
Comments