गोरखुपर का शातिर बदमाश को यूपी एसटीएफ में मुठभेड़ में मार गिराया

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला
ब्रेकिंग, लखनऊ।
गोरखुपर का शातिर बदमाश को यूपी एसटीएफ में मुठभेड़ में मार गिराया
गोरखुपर का शातिर बदमाश व एक लाख का इनामी पन्ना यादव को यूपी एसटीएफ में मुठभेड़ में मार गिराया, 10 जिलों से वांछित पन्ना यादव की बहराइच जनपद के हरदी थाना क्षेत्र में एसटीएफ से हुई मुठभेड़, हत्या, अपहरण, रंगदारी और हत्या की कोशिश समेत दर्जनों संगीन वारदातों को पन्ना यादव विभिन्न जनपदों में अंजाम देकर चल रहा था फरार, पन्ना की तलाश में जुटी पुलिस व एसटीएफ की टीमें काफी दिनों से छान रही थीं कई जिलों की खाक, आरोपी के पास से एक राइफल, एक बंदूक, एक पिस्टल और एक तंमचा समेत 100 कारतूस बरामद।
Comments