युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या
पी पी एन न्यूज
खागा/फतेहपुर
धाता थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गाँव निवासी बरसाती के लगभग 32 वर्षीय विवाहित पुत्र चंद्रपाल ने बीती रात घर के अन्दर संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
घटना के वक्त म्रतक की पत्नी व बच्चे घर के बाहर बने बरामदे में गहरी नींद सोए हुए थे।
नींद खुलने पर जब पत्नी ने पति को बिस्तर से गायब देखा तो वह घर के अंदर गई। जहाँ म्रतक के फाँसी के फंदे से लटके हुए शव को देखकर सन्न रह गई।
जिसने घटना की जानकारी अन्य स्वजनों को दी।
स्वजनों ने आनन फानन म्रतक के शव को फाँसी के फंदे से नीचे उतारा। लेकिन तब तक म्रतक की मौत हो चुकी थी।
स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हलांकि घटना का कोई कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
म्रतक मूल रूप से कौशाम्बी जनपद के गम्भीरे गाँव का रहने वाला था। जो कि अपने ननिहाल में पत्नी व चार बच्चों के साथ रहकर मजदूरी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता था।
मामले के बावत धाता थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जाँच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Comments