मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में जारी किया का अलर्ट
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 May, 2021 21:44
- 2063

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ
रिपोर्ट, मोनू सफ़ी
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में जारी किया का अलर्ट।
अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। मुंबई , गुजरात में अपना कहर बरपा कर ताऊते तूफान अब उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है । मुंबई और गुजरात में तूफान से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।
वही मंगलवार सुबह से ही पश्चिम यूपी के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा है ।
मौसम विभाग ने भी कई जिलों में तेज बारिश, आंधी और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है । बुधवार को मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और सहारनपुर सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट है ।
इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी और कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं ।
इन सभी क्षेत्रों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । बारिश 20 मई को भी जारी रहेगी। 19 मई की बारिश का मानसून से पहले की सबसे भारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।
Comments