उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए कार्य करने के दिए निर्देश

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए कार्य करने के दिए निर्देश

PPN NEWS

लखनऊ।

रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए कार्य करने के दिए निर्देश


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनपद कौशांबी स्थित संयरा गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों,  समाजसेवियों व जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड -19 महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की।

 साथ ही जिला प्रशासन को कोविड संक्रमण की स्थिति और भविष्य की चुनौतियों के दृष्टिगत कार्ययोजना व रणनीति बनाने के निर्देश दिए।

 उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को कोरोना के नियंत्रण में लगे कोरोना वायरियर्स व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पूरी संवेदनशीलता व गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

कहीं किसी चीज की आवश्यकता हो,तो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाए,  उसकी प्रतिपूर्ति की जाएगी।

हर स्थिति पर पैनी नजर रखी जाए,टीकाकरण व ट्रेसिंग, ट्रैकिंग पर विशेष रुप से फोकस किया जाए।

कोरोना नियंत्रण हेतु खासतौर से लोगों में जागरूकता पैदा करने, सफाई ,सैनिटाइजेशन ,फागिंग कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *