नेशनल एक्शन फार ड्रग डिमान्ड रिडक्शन योजनान्तर्गत 5 विद्यालयों में होंगे नशाउन्मूलन गतिविधियों सम्बन्धित प्रतियोगिता व जागरूकता कार्यक्रम
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 February, 2021 21:07
- 2533

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
नेशनल एक्शन फार ड्रग डिमान्ड रिडक्शन योजनान्तर्गत 5 विद्यालयों में होंगे नशाउन्मूलन गतिविधियों सम्बन्धित प्रतियोगिता व जागरूकता कार्यक्रम
रायबरेली-नेशनल एक्शन फार ड्रग डिमान्ड रिडक्शन के योजन अन्तर्गत नवचेतना माडल-2 के अन्तर्गत 1 मार्च से 5 मार्च तक विद्यार्थियों का एक दिवसीय निवारक शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगे। जिसमें महात्मागांधी इण्टर कालेज में 1 मार्च, आचार्य द्विवेदी इण्टर कालेज में 2 मार्च, रायजकीय इण्टर कालेज में 3 मार्च, गायत्री इण्टर कालेज में 4 मार्च तथा उर्मिला इण्टर कालेज में 5 मार्च को प्रातः 9ः30 बजे से अपरान्ह 2ः30 बजे तक विद्यालय के परिसर में आयोजित होंगे।
जागरूकता कार्यक्रम में मद्यनिषेद से सम्बन्धित विषयों पर अनुभव एवं प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा वार्ता दी जायेगी तथा वीडियों शो अथवा कठपुतली नाटक के माध्यम से युवा छात्र-छात्राओं हेतु नशाउन्मूलन गतिविधियों से सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं के लिए नशा उन्मूलन सम्बन्धी वाद विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता तथा अन्य अल्पकालिक प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधिया आयोजित कर पुरूस्कार वितरण किये जायेगे।
Comments